भगवान को सहारा बनाकर चलने से कोई भी कार्य अधूरा नही रह जाता -स्वामी श्याम प्रभु जी -No work remains incomplete if we walk with God as our support - Swami Shyam Prabhu Ji

झारखंड महादेव मंदिर से इस्कॉन मंदिर अम्बेडकरनगर से जुड़े भक्तो के साथ नगरवासी संकीर्तन कर भगवान नागेश्वर पहुंचे, भव्य आरती कर लिया प्रसाद
9 जुलाई को जिला मुख्यालय पर भगवान जगन्नाथ जी भव्य रथयात्रा में सभी नगर वासियो को शामिल होने का आवाहन- श्याम बाबू
अम्बेडकर नगर /टाण्डा। झारखंड महादेव मंदिर से संकीर्तन करते हुए इस्कॉन मंदिर अम्बेडकरनगर से जुड़े भक्तो के साथ टाण्डा नगर के सैकड़ो की सँख्या में नगरवाषियो ने घण्टाघर के पास रुककर आनंद पूर्वक संकीर्तन कर भगवान नागेश्वर पहुचे जहाँ पर भव्य आरती कर लोगो ने प्रसाद का  आनंद उठाया उसके पहले मन्दिर परिसर के हाल में इस्कॉन मन्दिर अम्बेडकरनगर प्रभारी के स्वामी श्याम प्रभु जी ने बताया कि जीवन मे हमेशा ही भगवान को सहारा बनाकर चलने से कोई भी कार्य अधूरा नही रह जाता क्योंकि जब हम हट कार्य ईश्वर के सहारे छोड़ देते है तो उसकी जिम्मेदारी हो जाती है हम सब पूरे श्रद्धा के साथ अपने प्रभु के चरणों मे रहने के लिए लालायित रहना चाहिए प्रभु खुद बढ़ कर आपका हाथ थामने के लिए आगे आतें है क्योंकि वह केवल और केवल् भाव के भूखे होते है!
   कार्यक्रम से जुड़े श्याम बाबू प्रान्त सत्संग प्रमुख ने कहा कि इस्कॉन वह संस्था है जो सनातन का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया मे करता है और इससे जुड़कर दुनिया हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे जैसे संकीर्तन से लोगो को भक्ति  करने के लिए प्रेरित करता है आज टाण्डा में भी भक्तो ने पहली बार इस तरह के संकीर्तन कर आनंद के सागर में गोता लगाया।
   श्याम बाबू ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को जिला मुख्यालय पर भगवान जगन्नाथ जी भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी सभी नगर वासियो को आवाहन किया कि बड़ी संख्या में शामिल हो

और नया पुराने