थ्रो बाल संघ बस्ती मण्डल सचिव संतोष जायसवाल ने जिलाधिकारी को शाल एवं कैप पहनाकर किया स्वागत -Throw Bal Sangh Basti Divisional Secretary Santosh Jaiswal welcomed the D. M. by wearing a shawl and cap.

बस्ती। रेड क्रॉस सोसायटी बस्ती के अध्यक्ष व जिलाधिकारी रविश गुप्ता को थ्रो-बाल संघ, बस्ती मण्डल के सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने शाल, गीता एवं थ्रो-बाल कैप पहनाकर स्वागत किया। रेड क्रॉस बस्ती के सचिव कुलवेंद्र सिंह मजहबी ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
थ्रो-बाल संघ बस्ती के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी को बस्ती क्रीडांगन में खिलाड़ियों की हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान रेड क्रॉस, बस्ती के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

और नया पुराने