बस्ती। रविवार को ग्रामीण जन चेतना सेवा संस्थान, आवास-विकास कालोनी, कटरा बस्ती की शाखा मरहा (गोटवा) बस्ती-सदर, बस्ती पर निःशुल्क शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों सालेहा, अंकुश, आलिया, आयत, सूरज, समायरा, आयूष, सना, गुलिस्ता, आरसी, सिद्रा का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ0 अनिल पाण्डेय, बीएमसी, बीएचएमएस (होम्योपैथिक फिजिशियन) बस्ती के द्वारा किया गया। डा0 अनिल पाण्डेय का स्वागत शाखा प्रमुख नाजिया ने गीता की पुस्तक भेंट कर किया। शाखा की प्रबंधक अध्यक्ष आरती जायसवाल ने कहा कि समय समय पर हमारी समस्त शाखाओं के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के समय प्रा0शि0संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल ने संस्था की तरफ से मासिक प्रोत्साहन राशि का चेक शाखा प्रमुख नाजिया को भेंट किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल