डीएम ने विधि विधान से किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

किसान अपना गन्ना चीनी मिल को उपलब्ध कराएं, भुगतान समय से सुनिश्चित कराया जायेगा -डीएम 


अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अकबरपुर चीनी मिल, मिझौरा, अकबरपुर, अंबेडकर नगर, का पूजन कराने के बाद जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय, महाप्रबंधक चीनी मिल सुनील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी, भीटी देवीदयाल वर्मा,  गन्ना विकास निरीक्षक, जिला गन्ना अधिकारी  मौके पर उपस्थित थे।  इस दौरान जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में कुल लगभग 66000 किसान इस चीनी मिल से लाभान्वित होते हैं। इस गन्ना मिल का 75000 कुंटल प्रतिदिन की पेराई की क्षमता हैस उन्होंने अभी अवगत कराएगी साडे तीन सौ करोड रुपए किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है,  इस वर्ष किसी भी किसान का कोई बकाया नहीं है।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी किसान का कोई बकाया ना रहे शासन के मंशा अनुसार इस वर्ष भी किसानों के बकाया का भुगतान समय से सुनिश्चित करा दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है, क्षेत्र में चीनी मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के किसान भाइयों को किसी प्रकार की गन्ना विक्रय में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न होने पाएगी। उन्होंने किसान से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान अपना गन्ना चीनी मिल को उपलब्ध कराएं उनके भुगतान में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।



और नया पुराने