डीएम व एसपी ने बैंक अधिकारियों को बैंक सुरक्षा के दिए टिप्स

बस्ती।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बैंक अधिकारियों को बैंक सुरक्षा के लिए टिप्स दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में स्थानीय लोगों को मानदेय पर तैनात किया जाता है, तैनाती के पूर्व इनका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराया जाए। आउटसोर्सिंग से लिए गए कर्मचारियों के बारे में भी सत्यापन कराते हुए सूची स्थानीय थाने पर भेजी जाए। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि सभी बैंकों से सुरक्षा के उपाय के संबंध में अनुपालन आख्या 1 सप्ताह में उपलब्ध कराएं ।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे जाएं। बैंक के बाहर लगे कैमरे उच्च क्षमता वाले हो ताकि फोटो क्लियर प्राप्त हो सके। सीसीटीवी कैमरे मैं प्राप्त पिक्चर को अधिक समय तक स्टोर रखने की व्यवस्था रखें। डीवीआर अलग रखा जाए ताकि उसे किसी के द्वारा क्षतिग्रस्त न किया जा सके। बैंक में लगे विंडो एसी से मजबूती से लगाए जाएं जिसे कोई उखाड़ ना सके। उन्होने कहा कि बैंक में तैनात गार्ड के बारे में सत्यापन कराएं। उन्होंने कहा कि बैंक का अलार्म सही हालत में होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एटीएम भीड़-भाड़ वाले स्थान पर ही स्थापित किए जाएं रिमोट एरिया में ना लगाए जाएं। यहां पर भी गार्ड की समुचित व्यवस्था रखी जाए। बैठक में सीडीओ अरविंद पांडेय, एडीएम रमेश चंद, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ला नाबार्ड प्रबंधक मनीष सरन, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्र तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।


और नया पुराने