बस्ती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की धनराशि किसानों के खाते में भेजने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में उन्होने पाया कि कुल 39461 किसानों से प्रीमियम की कटौती की गयी जबकि 31-10-2019 तय तिथि तक मात्र 24298 किसानों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि इस मामले में लापरवाह बैंक शाखा के बारें में रिपोर्ट दें। उल्लेखनीय है कि खरीफ फसल के अन्तर्गत 31-07-2019 तक किसान के्रडिट कार्ड धारक किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम काटना था। इसके अलावा बीमा के लिए काटे गये प्रीमियम धनराशि का समस्त विवरण पोर्टल पर 31-10-2019 तक बैंक द्वारा अपलोड करना था। बैंक द्वारा बीमा प्रीमियम की धनराशि तो समय से काट ली गयी परन्तु उसे पोर्टल पर समय से अपलोड नही किया गया, जिसके कारण 15163 किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो गये।बीमा कम्पनी यूनिवर्सल सेम्पों के प्रतिनिधि ने बताया कि इन 15163 किसानों का बीमा धनराशि बैंक शाखाओं को वापस कर दी गयी। जबकि बैंक शाखाओं द्वारा यह धनराशि किसानों के खाते में नही डाली गयी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक गम्भीर मामला है। जिलाधिकारी लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया है कि किसानांे का विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने वाले बैंक शाखाओं की सूची एक सप्ताह मंे प्रस्तुत करें। इस मामले में बैंक शाखाओं को विवरण अपलोड न करने के बारे में स्पष्टीकरण भी देना होगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया हे कि प्रीमियम की धनराशि तत्काल किसानों के खातो में भेजी जाय। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में कुल 104000 किसान के्रडिट कार्ड धारक किसान है, जिसमें से 88000 सक्रिय है, फिर भी मात्र 39461 किसानों से ही प्रीमियम की धनराशि की कटौती की गयी इससे स्पष्ट है कि लगभग आधे से अधिक किसानों के खाते से प्रीमियम की धनराशि भी नही काटी गयी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर भी लीड बैंक मैनेजर से रिपोर्ट देने को कहा है।
बैठक में सीडीओ अरविंद पांडे, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीणा, पीडी आरपी सिंह, एसडीएम शिव प्रकाश शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्र, बैंको के जिला समन्वयक एवं विभागीय अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।