कार्यो में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ लिपिक को निलम्बित करने का निर्देश -

जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कार्यालय का किया निरीक्षण


16 बेसिक शिक्षा स्कूल की बाउण्ट्री का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश


बस्ती। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कार्यालय के निरीक्षण में कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वरिष्ठ लिपिक मनोज सिंह को निलम्बित करने का आदेश दिया है। निरीक्षण में उन्होने पाया कि उनके द्वारा ठेकेदार को जारी की गयी नोटिस पर ठेकेदार द्वारा जबाव न दिये जाने के बावजूद न तो कोई अग्रिम कार्यवाही की गयी और न ही अधिशाषी अभियन्ता को इसकी जानकारी दी गयी। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये दो कर्मचारियों को उन्होने कारण बताओं नोटिस देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पूर्वान्चल विकास निधि योजना के अन्तर्गत समय से कार्य पूरा न होने पर सहायक अभियन्ता एके सिंह तथा अवर अभियन्ता को नोटिस देते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। सहायक अभियन्ता के बारे में बताया गया कि वे नियमित रूप से कार्यालय नही आते। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएसआर, पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश), त्वरित आर्थिक विकास योजना, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बस्ती विकास प्राधिकरण, तहसील भवन एवं क्रिटिकल गैप्स द्वारा प्राप्त परियोजनाओं का प्रगति विवरण का समीक्षा भी किया।
जिलाधिकारी ने 16 बेसिक शिक्षा स्कूल की बाउण्ट्री का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए 119 लाख रूपये विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये है। कृषि विभाग की 05 परियोजनाओं के लिए 217 लाख रूपया दिये गये है। इसे भी समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है। पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत 05 परियोजनाए स्वीकृत है तथा सभी पर कार्य चल रहा है।
निरीक्षण में उन्होने पाया कि एक ठेकेदार द्वारा सीसी रोड़ का काम जिसे 20 अप्रैल तक पूरा करना था अभी तक अपूर्ण है। विभाग द्वारा इसके लिए उसे नोटिस भी जारी की गयी परन्तु न तो विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गयी और न ही ठेकेदार ने नोटिस का जवाब ही दिया है। जिलाधिकारी ने इस पर गम्भीर आपत्ति करते हुए ठेकेदार का जवाब प्राप्त कर नियमानुसार विलम्ब के लिए दण्डात्मक कार्यवाही कर अन्तिम भुगतान करने का निर्देश दिया है। इस लापरवाही के लिए डीलिंग क्लर्क को जिलाधिकारी ने भी दण्डित किया है।
जिलाधिकारी ने कार्यालय के कर्मचारियों का सर्विसबुक तथा जीपीएफ पासबुक का निरीक्षण किया। सभी पासबुके जुलाई माह तक अद्यतन पायी गयी। इसके लिए उन्होने जुलाई माह में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक के कार्यो की सराहना किया। उन्होने वर्तमान वरिष्ठ लिपिक रामजीत चैधरी को निर्देशित किया कि सर्विसबुक में कर्मचारियों का छूट्टी का लेखा-जोखा दर्ज नही है उसे पूरा कराये। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, सहायक अभियन्ता अनुवारूल हक भी उपस्थित रहे।  



और नया पुराने