संविधान दिवस पर जिलाधिकारी ने संविधान के प्रति निष्ठा एवं आदर का दिलाया संकल्प

संतकबीरनगर । संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, संवैधानिक आदर्शो का पालन, देश की संप्रभुता एवं अखण्डता की रक्षा, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करने संबंधी शपथ दिलाई गयी। इसी क्रम में जनपद के सभी सरकारी संस्थाओं/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में भारत के सविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, ओ0एस0डी0 ओ0पी0 श्रीवास्तव, सहित अधिकारी/कर्मचारीगणों ने संविधान के प्रति निष्ठा एवं आदर का संकल्प लिया।



और नया पुराने