सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर उद्यम समागम का किया शुभारम्भ

बस्ती। उद्यम समागम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने एक जनपद एक उत्पाद उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि उद्योग स्थापना के लिए साहस, पूजी, हुनर और मेहतन की जरूरत होती है। जिले में कई विभाग एक साथ मिलकर उद्योग स्थापना के लिए सहयोग करते है। उन्होने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें उतीर्ण होने पर उन्हें प्रोजेक्ट तैयार कर बैंक को वित्त पोषण के लिए भेजा जाता है। उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग कम व्याज पर ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करता है। उद्योग का रजिस्ट्रेशन आनलाइन किया जाता है। सीडीओं ने कहा कि उद्योग स्थापना में समस्याए आती है, इसके निराकरण के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होगा। उद्यम समागम का आयोजन सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय (एमएसएमई)  जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बस्ती की संयुक्त तत्वावधान में उद्योग विभाग परिसर में आयोजित किया गया।
एमएसएमई कानपुर के सहायक निदेशक एसके पाण्डेय ने कहा कि उनका मंत्रालय अब कलस्टर में उद्योग विकास को प्राथमिकता दे रहा है। जिले में भी कलस्टर सुविधा केन्द्र की स्थापना की जा रही है। नाबार्ड के जिला प्रबन्धक मनीष सरन ने कहा कि नाबार्ड द्वारा कृषि आधार उद्योग को बढावा देकर किसानों की आय दुगुना करने का प्रयास कर रहा है। उन्होने बताया कि इसके लिए अनुदान भी दिया जाता है।जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अविनाश चन्द्रा ने सभी को आश्वस्त किया कि बैंक द्वारा उद्योगो को बढावा देने के लिए समय से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। समरोह को चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्वान्चल बैंक के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह ने भी सम्बोधित किया। समारोह का संचालन सुधीर सिंह ने किया। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


उद्यम समागम में 30 नवम्बर शनिवार को 11.00 बजे से वित्तीय संस्थान द्वारा जानकारी दी जायेंगी। 12.00 बजे से मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथियों, मा0 विधायकगण द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण एवं टूल किट वितरण एवं सम्बोधन किया जायेंगा। एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी एंव उद्यम समागम का समापन सायं 05.00 बजे किया जायेंगा।


और नया पुराने