पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर थाना उसका बाजार में लागू होगी पुलिस बीट व्यवस्था प्रणाली 


सिद्धार्थनगर। पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस बीट व्यवस्था प्रणाली का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने के लिये आदेश निर्गत किए गए हैं, जिसके क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर थाना उसका बाजार को चिन्हित किया गया है। इसके अन्तर्गत थाना उसका बाजार को 5 हल्को तथा 24 बीट में विभाजित किया गया है। प्रत्येक हल्के का प्रभारी एक उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया है, तथा प्रत्येक बीट का प्रभारी हे0का0का0 स्तर के पुलिसकर्मी को बनाया गया है, जिसको बीट पुलिस अधिकारी का नाम दिया गया है। बीट का आवंटन भौगोलिक परिस्थितियों/जनसंख्या/अपराध को दृष्टिगत रखते हुये किया गया है। हल्का प्रभारी एवं बीट पुलिस अधिकारी को छोटे शस्त्र, हैण्डसेट एंव बॉडी वार्न कैमरा व बीट ऐप संबंधी एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया है तथा समस्त बीट पुलिस अधिकारियों के मोबाईल में बीट ऐप इन्सटाल कराया गया है।


और नया पुराने