बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा वार्ड नं0 9 विशुनपुरवा में चलाया गया स्वच्छता अभियान, किया गया जागरूक- Cleanliness drive was conducted by Basti Vikas Samiti and Student Youth Group in ward no. 9 Vishunpurva, awareness was created

बस्ती। शहर के विभिन्न वार्डों में बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को वार्ड नम्बर 09 विशुनपुरवा में साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया और इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेंकने का अनुरोध किया गया।
     इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बस्ती विकास समिति के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि 'एक कदम स्वच्छता की ओर', 'स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती' अभियान एक जनजागरूकता अभियान है जिसके माध्यम से स्वच्छता के साथ लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास है,  अभियान का मुख्य उद्देश्य बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है और उन्हें अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
      समिति के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि हर ब्यक्ति को अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 27 अप्रैल से शुरू यह स्वच्छता अभियान नगर के पच्चीसों वार्डों में बारी बारी से संचालित किया जाएगा। इस दौरान बंद नालियों की सफाई एवं  कूडे का निस्तारण किया जाएगा और यह  स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा।
     छात्र युवा दल जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि लीगों को अपने घर, दुकान के आसपास चारो तरफ साफ सफाई स्वयं भी रखना चाहिए। विशुनपुरवा वार्ड अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा कि अभियान के तहत शहर के सार्वजनिक एवं सामूहिक स्थानों मे सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
     इस दौरान कायस्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, संकट मोचन सेवा ट्रस्ट संस्थापक दुर्गेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, छात्र युवा दल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्र, महामंत्री विनय कुमार राजपूत, मीडिया प्रभारी रोहन श्रीवास्तव, जिला संयोजक अखिलेश त्रिपाठी, पिकौरा शिव गुलाम वार्ड अध्यक्ष इन्द्रेश यादव, सुमित यादव, जिला प्रभारी बच्चू लाल निषाद, राजकुमार, ज्ञानेश कुमार श्रीवास्तव, आकाश सिंह, प्रिंस, राजन प्रजापति, अभय सिंह, रामजी प्रजापति, विष्णु शर्मा, अनुज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने