महाशिवरात्रि पर्व पर भदेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़



 


बस्ती। महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर मंगल कामना की। शुक्रवार को बस्ती स्थित भदेश्वर नाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव को भांग, धतूरा, बेल पत्र, भस्म चढ़ाकर सुखमय जीवन की कामना की। यहाँ सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में भारी फोर्स मुस्तैद रही।



इसी क्रम में तिलकपुर मंदिर पर तड़के ही श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ पड़ी । हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा। यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यस्था का व्यापक प्रबंध था । मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने गुब्बारे, खिलौने आदि की खरीदारी की। इसी क्रम में बस्ती जनपद के भारी नाथ मंदिर पर भी सुबह से ही दर्शनार्थियों की लम्बी कतार जुट गयी। मंदिर परिसर में बम-बम भोले के जयकारे में गूंज उठा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा। जिले में स्थित प्रमुख शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी मंदिरों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहा और दुकानों पर बच्चों ने जमकर खरीदारी की। कई स्थानों पर भक्तों ने रुद्राभिषेक कराकर मंगल कामना किया। इसके अलावा जिले में जगह-जगह स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।



 


 




और नया पुराने