साँची वाणी संवाददाता
बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी ने औद्यानिक प्रशिक्षण परिसर में स्थापित ओपेन जिम का निरीक्षण किया। उन्होने यहाॅ शीघ्र ही 5-6 अन्य मशीन स्थापित कराने का लोगों को आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सांसद निधि से निर्मित इस जिम का उन्होने 18 दिसम्बर 2019 को उद्घाटन किया था।
उन्होने प्रसन्नता व्यक्त किया कि हर वर्ग एवं आयु के बूढ़े, बच्चे और जवान ओपेन जिम आ रहे है। वहाॅ उपस्थित लोगों ने बताया कि शाम को ज्यादा संख्या में लोग आते है जिसमें महिलाए एवं बच्चे शामिल होते है। कई बुजुर्ग व्यक्तियो ने बताया कि साइकिल, झूला एवं अन्य यंत्रों पर व्यायाम करने से उनके जोड़ों के दर्द में आराम मिला है। एक साइकिल खराब होने की जानकारी देने पर सांसद ने कहा कि अभी सब कारंटी पीरिएड में है, शीघ्र ही ठीक कराया दिया जायेंगा। इस अवसर पर पीडी आरपी सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी, भोलू सिंह तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।