संतकबीरनगर। जीआर एकेडमी देवडाड़ में होली का रंग जमकर दिखा। बच्चों ने जहां अपने सथियों को होली का रंग लगाया, वहीं दूसरी तरफ गुरुजनों को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित बच्चों के साथ ही साथ अन्य लोगों ने होली का रंग उड़ाया।
जिला मुख्यालय के बगल में देवडाड़ में स्थित जी आर एकेडमी, खलीलाबाद प्रांगण में बच्चों एवं समस्त शिक्षक –शिक्षिकाओं ने होली मिलन समारोह के अवसर पर जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली तथा होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जमाल अहमद नें समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं समेत समस्त विद्यालय परिवार को सौहार्दपूर्ण होली की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ होली में आर्गेनिक रंगो का प्रयोग कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने की भी अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नें समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं को होली की शुभकामनाएं दी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल