राज ग्लोबल एकेडमी में 8 मार्च को वृहद शिक्षा चौपाल सेमिनार का आयोजन

उच्च गुणवत्तापूर्ण संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए अग्रसर राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना में आगामी सत्र से चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार


जितेन्द्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। खलीलाबाद जिला मुख्यालय के बस्ती खलीलाबाद नेशनल हाईवे के समीप उच्च गुणवत्तापूर्ण संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए अग्रसर राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना में आगामी सत्र से चलने के लिए पूर्ण रूप से हो चुका है तैयार। राज ग्लोबल एकेडमी में  8 मार्च को विशाल एवं वृहद शिक्षा चौपाल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी राज ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0  डी0 पी0  सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 8 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 2 घंटे के लिए राज ग्लोबल एकेडमी में एक विशाल शिक्षा चौपाल सेमिनार का आयोजन करेगा। जिसमें मंडल स्तर से अभिभावक व बच्चे राज ग्लोबल एकेडमी में शिक्षा चौपाल सेमिनार में सम्मिलित होकर उसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर अपने बच्चों के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो राज ग्लोबल एकेडमी द्वारा आयोजित शिक्षा चौपाल सेमिनार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सेमिनार का लाभ उठाएं। राज ग्लोबल एकेडमी  के डायरेक्टर डॉ डीपी सिंह ने बताया कि राज ग्लोबल एकेडमी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने का कार्य करेगा जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ एक संस्कारवान नागरिक बन सकें। जिसके लिए राज ग्लोबल एकेडमी कटिबद्ध है ।उन्होंने बताया कि राज ग्लोबल एकेडमी आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उच्च कोट की सुविधाओं के साथ आगामी सत्र से शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज ग्लोबल एकेडमी में मॉडर्न एजुकेशन के साथ-साथ बच्चों में संस्कार और शिक्षा एवं उनके रूचियों के मुताबिक खेलकूद विषय में उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगा ।उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हायर एजुकेटेड टीचरों को जो राजस्थान के कोटा, केरल ,सहित बड़े-बड़े शहरों से है उन्हें राज ग्लोबल एकेडमी बच्चों के अध्यापन के लिए नियुक्त किया गया है। जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि  राज ग्लोबल एकेडमी में कल होने वाले शिक्षा चौपाल सेमिनार में अपनी सहभागिता उपस्थिति देकर कर सेमिनार का लाभ उठाएं और अपने बच्चों के भविष्य व उनके सपनों को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।


डॉ0  डी0 पी0  सिंह, डायरेक्टर

और नया पुराने