जिले में दो नये वृहद गो संरक्षण केन्द्र बनेंगे- जिलाधिकारी

मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये निर्देश- छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को गो आश्रयशालाओं में रखवायें बस्ती। जिले में दो नये वृहद गो संरक्षण केन्द्र बनेंगे। शासन के इस निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी एस0डी0एम0 को इसके लिए भूमि चयन करने का निर्देश दिया है। वे विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की फल एवं सब्जी मण्डी से निकट की गोशालाओं को सम्बद्ध किया जायेगा तथा यहां से निकलने वाले फल, सब्जी को गायों की उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को गो आश्रयशालाओं में रखवायें। वर्तमान में जिले के 114 गो आश्रय स्थलों में 3015 पशु रखे गये हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पूर्व में गो आश्रय स्थलों में पशुओं के भरण पोषण के लिए 2.34 करोड़ रूपये भेजे गये थे परन्तु अभी तक उपभोग प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी  ने सभी बी0डी0ओ0 को निर्देश दिया दिया कि उपभोग प्रमाण पत्र 3 दिन में भिजवायें।
जिलाधिकारी ने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि का 25 प्रतिशत मार्च तक व्यय करना सुनिश्चित करें।  इसका मिलान कोषागार से करा लें। किसी भी दशा में धन समर्पित न किया जाये।
उन्होंने ईओ नगरपालिका बस्ती को निर्देशित किया कि सभी वार्ड में आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। सभासद लाभार्थियों को प्रेरित कर कैम्प में लायें। इसके अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भी जिले की 39 पीएचसी पर कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें लेखपाल 50, ग्राम सचिव 30 तथा आशा 20 लाभार्थियों को पीएचसी पर लाकर कार्ड बनवायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास विभाग, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों का फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। समीक्षा में उन्होंने पाया कि वृद्धावस्था पेंंशन के ब्लाकों पर 3873, नगरीय क्षेत्र में 182 फार्म सत्यापन हेतु लम्बित हैं। इसके अलावा 1586 समाज कल्याण विभाग में फारवर्डिंग के लिए फार्म लम्बित है। इसका निस्तारण एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति फार्म अगले शैक्षिक सत्र में शत प्रतिशत छात्र-छात्राआेंं द्वारा भरे जाने के लिए सम्बन्धित विभागों को तिथिवार कार्य योजना देने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने मनरेगा में आपेक्षित प्रगति न लाने पर बी0डी0ओ0 साऊंघाट को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 2 डाक्टरों को चेतावनी तथा बी0डी0ओ0 साऊंघाट द्वारा संस्तुत कार्य न करने वाले सचिव को निलम्बित करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता ने किया। इसमें सी0डी0ओ0 सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, नीरज पटेल, श्रीप्रकाश शुक्ला, आज्ञाराम वर्मा, आर0पी0 सिंह, अजीत श्रीवास्तव, इन्द्रपाल सिंह एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


और नया पुराने