बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गाँवगोड़िया तथा दत्तूराय वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई का निर्देश दिया है। उन्होने शास्त्री चैक से रोडवेज तक मुख्य मार्ग पर भी साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होने नालियों का सफाई करने का भी निर्देश दिया है। दत्तूराय वार्ड में उन्होने पाया कि नालियों पर अतिक्रमण हो गया है, जिससे नाली की साफ-सफाई में दिक्कत आ रही है। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाकर नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया है। कई जगह प्लाट पर भी गन्दगी मिली। इसकी सफाई का निर्देश दिया है।गडगुडिया वार्ड में मकबूल साहब की गली में नालियाॅ टूटी मिली, उन्हें ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। अमहट घाट पर निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि नगर पालिका द्वारा शहर का कूडा एक जगह पर जमा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सूखा एवं गीला कूड़ा अलग करके इसका निस्तारण कराये। निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, तहसीलदार पवन जायसवाल, ईओ अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल