प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने लोगों को दी होली त्योहार की हार्दिक शुभकामनायें
वैभव चतुर्वेदी
सन्त कबीर नगर । कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी से बचने का सबसे कारगर उपाय हमारी जागरूकता और सतर्कता है एक वीडियो संदेश के माध्यम से उक्त जानकारी प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने दी । वीडियो के माध्यम से लोगो से जानकारी शेयर करते हुए उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी से बहुत घबराने की जरूरत नही है भय से ऊपर उठे और सावधानी पूर्वक आवागमन करे व लोगो के बीच उठने - बैठने पर ध्यान दे । बार - बार छींकने वाले व्यक्ति से थोड़ी दूरी बनाये रखे । इस बीमारी से जो खतरा बताया जा रहा है वह छींक के माध्यम से है । अतः जिन्हे छीके आये वे भी अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी बांह या रूमाल वगैरह का प्रयोग करे ताकि छींक के माध्यम से निकलने वाला वायरस बढ़ने न पाये । स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे छींक आने पर किसी भाई बन्धु से हाथ मिलाने से पहले हाथ को अच्छी तरह से धो ले । छींक के माध्यम से ही कोरोना वायरस का फैलने की सम्भावना बतायी जा रही है । साथ ही उन्होने होली त्योहार की हार्दिक शुभकामना दी है अपने हार्दिक शुभकामना मे उन्होने कहा है कि होली का त्योहार भाईचारे और सद्भावना का त्योहार है प्रेम पूर्वक मनाये , स्वस्थ जीवन और सद्भावना भाईचारे से बढ़कर कुछ नही है ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल