बस्ती। जिलाधिकारी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। मंत्रालय की तरफ से वायरस से बचने के लिए उपाय बताये गये हैं। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वायरस से बचने के लिए अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान रखें। बचाव के ये उपाय करें -
- बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोयें।
- खांसते या छीकते समय अपने मुंह को ढक कर रखें।
- बहते पानी से अपने हाथ को साफ करें खास तौर पर तब-जब हाथ गंदे हों।
- एल्कोपहल, बेस्डक, सैनीटाइजर से हाथों को साफ रखें।
- प्रयोग में आ चुके टिश्यूसज को यूज करने के तुरन्त बाद डस्टबिन में फेंक दें।
- आपकी तबियत खराब है तो तुरन्त डाक्टर के पास जायें।
वायरस से बचने के लिए इन बातों से बचें-
- जिन्दा जानवरों के सम्पर्क में आने से बचें।
- कच्चा मांस या कम पके मीट को खाने से परहेज करें।
- अगर किसी को बुखार या खांसी है तो उसके सम्पर्क से बचें, सार्वजनिक स्थल पर न थूकें।
- खेतों, जिन्दा जानवरों के मार्केट या फिर ऐसी जगह पर जहां जानवरों की कटाई होती है वहां जाने से बचें।
बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित-
- उन्हें करीब 20 सेंकड तक हाथ धोने के लिए समझाएं।
- अगर वे घर से बाहर हैं तो जमीन से कुछ न उठायें।
- यह बात सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे को फ्लू की वैक्सीन मिली है।
- अपने बच्चों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए कहें।
- बच्चों को समझाएं कि अपना मुंह, आंखें या फिर नाक को हाथ धोएं बिना न टच करें।
- बीमार लोगों से दूर रखें खासकर ऐसे लोग जिन्हें बुखार या खांसी है।
- बच्चे को खांसी या बुखार है तो उसे तुरंत डाक्टर के पास ले जायें।
- मुंह और नाक को साफ करने के लिए टिश्यू के प्रयोग को बतायें उसके बाद उसे डस्टबिन में डाल दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए विशेष रूप से 10 शैय्याओं का आइसोलेशन वार्ड कैली अस्पताल में बनाया गया है। इसके साथ ही 6 चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है जो इसकी विशेष रूप से निगरानी करेगी।