सिद्धार्थनगर । शासन के निर्देशानुसार जनपदीय जनसुनवाई एवं समीक्षा कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह, सिद्धार्थनगर में सुबह 11.00 बजे से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपदीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 01 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। जिसे उपजिलाधिकारी नौगढ़ को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इस जन सुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, क्षेत्राधिकारी सदर दिलीप कुमार सिंह, एडवोकेट विधिक सलाहकार जय शकर प्रसाद मिश्र, आदि की उपस्थिति रही। इसके पश्चात उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा विकास खण्ड बर्डपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पिपरसन में बने कपिलवस्तु गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में भूसा-चारा आदि सभी व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान पिपरसन ई0 सर्वेश जायसवाल भी उपस्थित थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल