बस्तीI जनपद में दंत रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है समय से इसका इलाज ना होने पर दंत रोग गंभीर रूप धारण कर लेता है उक्त विचार लखनऊ से आई दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 पूजा चतुर्वेदी ने व्यक्त करते हुए कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए 8 मार्च तक ब्राह्मण महासभा के निकट केजी हॉस्पिटल पर निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है अब तक सैकड़ों रोगी इसका लाभ उठा चुके हैं उन्होंने बताया कि रोगी प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परामर्श ले सकते हैंI
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल