नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बैरिहवां और रौतापार वार्ड में सफाई व्यवस्था तथा निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

बस्ती। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा द्वारा बैरिहवां और रौतापार वार्ड में सफाई व्यवस्था तथा हो रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया और बैरिहवां वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को कूड़ा पात्र वितरीत किया। वार्डो में भ्रमण के दौरान श्री मिश्र ने वार्ड नं0 12 के सभासद सुभाष श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त करते हुए वार्ड की समस्याओं से अवगत हुए रौतापार वार्ड के विवेकानन्द कालोनी में जल जमाव की समस्या को देखते हुए निराकरण हेतु तथा वार्ड में स्थित तालाब के सुन्दरीकरण हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया तथा वार्ड वासियों से वार्ड को साफ-सुथरा रखने की अपील की। इसी दौरान वार्ड नं0 22 बैरिहवां में भ्रमण के दौरान वार्ड के सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव से वार्ड से संबन्धित समस्याओ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए वार्ड में हो रहे नाला एवं इण्टरलाॅकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूरा करे जिससे वार्ड वासियों को समस्याओ से निजात मिल सके तथा वार्ड को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगो के घर घर जाकर कूडे पात्र का विरण किया और लोगों से अपील किया कि कूडे को सडक या नालियो में न फेके कूड़ा गाडी आने पर कूड़े को गाड़ी में ही डाले जिससे नगर पालिका को स्वच्छ बस्ती सुन्दर बस्ती बनाने का सपना साकार हो सके । वार्डो में भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से समाज सेवी संतोष शुक्ला, पप्पू भईया, रामू पाठक,लवकुष चैबे, देवदत्त पाठक, गोपाल चैरसिया, विवेक मिश्रा, अष्वनी श्रीवास्तव, मनोज सिंह ‘रानू’, सजीर अहमद, बुद्वू, मिन्टू, रामलाल, अर्जुन श्रीवास्तव, सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद रहे।


और नया पुराने