नपा अध्यक्ष ने टैक्स विभाग तथा सभासदों के साथ की बैठक, स्वकर प्रणाली मे तेजी लाने पर जोर

बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा एवं प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने स्वकर प्रणाली की गंभीरता लेते हुए नगर पालिका के टैक्स विभाग तथा सभासदों के साथ आवश्यक बैठक किया। बैठक में टैक्स विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि स्वकर प्रणाली मे तेजी लाने की आवष्यक्ता है लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति के लिए वार्डो में कैम्प लगाकर सभासदों  से सामंजस्य स्थापित करके आगामी 31 मार्च तक सभी लोगो को इस प्रक्रिया से जोड़ने की आवश्यक्ता है अभी तक नगर पालिका क्षेत्र में मात्र 4114 लोग ही स्वकर प्रणाली से जुड़ पाये है और लगभग 90 प्रतिषत लोगो के घरों में स्वकर प्रणाली का फार्म वितरित किया जा चुका है जिसे अतिशीघ्र ही जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की जाये जिससे लोगो का जलकर और गृहकर अतिशीघ्र जमा कराया जा सके। इसी क्रम में श्री मिश्र ने सभासदो से अपील करते हुए कहा कि अपने वार्डो में रह रहे लोगों से ए0आर0वी0 फार्म भरने के लिए जागरूक करे जिससे स्वकर प्रणाली की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी मो0 दानिस, टी0आई0 पूजा गुप्ता, आशुतोष सिंह, पश्षकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, सभासदगण प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मो0 सज्जू, चुनमुन लाल, परमेश्वर शुक्ला‘ पप्पू’, विपिन राय, नवीन श्रीवास्तव, अब्दुल अजीज, सचिन शुक्ला, डब्लू सोनकर, कन्हैया चौधरी, अनवर जमाल, मो0 सिद्वीक, अरविन्द सोनकर, जगदीप श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय, आषीष शुक्ला, सतीशचन्द्र ‘नन्हू’, नपा कर्मचारी राजीव शंकर, विपुल शुक्ला, नीरज गुप्ता, कनिकराम वर्मा सहित तमाम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


और नया पुराने