बस्ती। बुद्धवार की देर रात को किसान महाविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष को घर के सामने हमलावरों ने गोली मार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के महरीखांवा निवासी सूरज चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी काे घर के पास ही मनबढ युवकों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है यह अपने घर के दरवाजे के सामने खड़े थे कि बाइक सवार बदमाश आए और बात करने में उलझा कर गोली मार कर मौके से फरार हो गए। गोली सीधे कंधे में लगी। परिजन तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों में स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सूरज सन्तकबीरनगर जिले के घनघटा के मरपौना गाव के रहने वाले हैं जो यहां घर बना कर रहते हैं। पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।
सूरज चतुर्वेदी (फाइल फोटो)