फाग के रंग हमारे जीवन में रस भरते हैं- आशीष कुमार श्रीवास्तव
बस्ती । पाण्डेय बाजार स्थित त्रिदेव मंदिर के परिसर में गुरूवार की देर रात तक फाग गीतों की धूम रही। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन, इनरव्हील क्लब, रोटेªक्ट क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित फाग महोत्सव में उडान संस्था की वैष्णवी और नेहरू बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने ‘होली खेलन आयो श्याम, आज यह रंग में बोरू जी’ ‘आज विरज में होली रे रसिया, निखिल साहू और साथियों ने ‘मेरा खो गया रे बाजू बंद होली की हुल हुल्लैया में, होली रे रसिया, बलजोरी रे रसिया’ जैसे मधुर फाग गीत प्रस्तुत कर वातावरण में उल्लास भर दिया। रोटरी क्लब मिड टाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि प्रकृति जब अपना रंग बदलती है तो फागुन हमारे मन मस्तिष्क में धड़कता है। ऐसे समय में जब मनुष्य यंत्रवत होता जा रहा है फाग के रंग हमारे जीवन में रस भरते हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में त्रिदेव मंदिर में स्थापित देवी देवताओं के प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजन अर्चन कर उनके साथ होली खेली गई, इसके बाद गीतों का जो सिलसिला चला वह देर रात तक जारी रहा। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती कला अग्रवाल ने कहा कि होली का पर्व बैर भाव मिटाकर मिलजुल रहने का संदेश देता है। रोटरी सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन करते हुये मयंक श्रीवास्तव ने होली के विविध रंगों को शव्द दिया।इस अवसर पर रोटरी यात्रा निकालने वाले रोटेरियन सचिन मिश्र को रोटरी परिवार बस्ती की ओर से ‘रोटरी रत्न’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रशेखर कपूर, डा. अश्विनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, आशीष श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, ऋषभराज, विवेक वर्मा, अरूण कुमार, मनोज सिंह, आनन्द गोयल, सुशील टिबडेवाल, मुकेश खण्डेलवाल, अनिल सिंह, प्रिन्स गोयल, राहुल मोदी, अमन गोयल, इन्दरदीप सिंह, डा. प्रमिला सिंह, प्रीता खण्डेंलवाल, सीमा श्रीवास्तव, शुचिता, अनीता, संगीता, कमल गाडिया, सरिता रूंगटा, नीतू, शशि, आरती, डा. चन्दामातन हेलिया, चन्दा डिडवानिया, सुनीता सिंघल के साथ ही रोटरी परिवार से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे।