युवा समाजसेवी व प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान ने की सराहना
(जितेंद्र पाठक संवाददाता) संतकबीरनगर। मानवीय पथ साप्ताहिक समाचार पत्र का भव्य शुभारंभ शनिवार को खलीलाबाद में हुआ, जिसका विमोचन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय, प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी , राज ग्लोबल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह उर्फ राजेश सिंह, भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि, अशोक सिंह, घनश्याम तिवारी, पप्पू छापड़िया, विवेक छापड़िया, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौर, अमर राय आदि गणमान्य लोगों ने किया।
अखबार के विमोचन के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि चौथा स्तंभ वेब पोर्टल और यूट्यब चैनल को लेकर शुरू किया गया कार्य कम समय में लम्बे रेस के घोड़े की तरह अपनेआप को स्थापित करने का प्रयास किया जो सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि पोर्टल और समचार पत्रों की सूचिता, नैतिकता को ध्यान में रखते हुए चौथा स्तंभ वेब पोर्टल और मानवीय पथ साप्ताहिक समाचार पत्र कार्य कर रहा है, इसकी अपरा प्रसन्नता है। चौथे स्तंभ के रूप में शुरू हुए जिले के वेब पोर्टल ने अहुत ही कम समय में अच्छी ख्याति प्रात करते हुए जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई।
उन्होंने कहा कि आज बहुत कठिन कार्य है पत्रकारिता का, इस समय में अनैतिकता, अनाचार, भष्टाचार चारो तरफ मुह बाए खड़ हों। उस समय में ठीक प्रकार से अपने को संभाल लेना और अखबार को संभाल कर चल पाना आज बहुत ही कठिन कार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि चौथा स्तंभ परिवार द्वारा जिस प्रकार से चौथा स्तंभ वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल को एक आयाम दिया है उसी प्रकार मुझे आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि समाज में मानवीय पथ अमिट छाप छोड़ने का कार्य करेगा। निश्चित रूप से यह साप्ताहिक अखबार संतकबीरनगर जिले की नहीं गोरखपुर और बस्ती मंडल के अलावा पूर्चांचल का एक प्रमुख समाचार पत्रों में शामिल होगा, ऐसा मेंरा अटल विश्वास है। उन्होंने कहा कि यहां की पठनीय खबरों, जनता से जुड़ मुद्दों को परोसें जाकि आम जनता उसे रूचि पूर्वक पढ़े। आने वाले समय में लागों को लगे कि हम सब अखबार तो पढ़ते हैं, लेकिन हमारी अखबारों की पढाई, समाचार की दिखाई आधी अधूरी रह जाती है तब, जब हमको मानवीय पथ देखने को नहीं मिलता है। ऐसा एक प्रयास और प्रभाव छोडने की दिशा में कार्य किया जाएगा तो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने मां सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि भविष्य में मानवीय पथ पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराए यही मेरी कामना है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल