पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने दुधारा थाने का किया निरीक्षण



एसपी ने छोटे-छोटे मामलों में भी संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी

जीतेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने दुधारा थाने का निरीक्षण किया इस दौरान परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय व अभिलेखों को देखा। एसपी ने छोटे-छोटे मामलों में भी संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने गार्ड आफ आनर की सलामी के बाद पुरूष व महिला बैरक कक्षों का निरीक्षण किया इस दौरान थाना परिसर में खड़ी विभिन्न मुकदमा पंजीकृत गाड़ियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय, स्नान घर को देख साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक आदि को बारीकी से देखा। इसके बाद उन्होंने चौकीदारों से वार्तालाप कर उनके कार्यों के बारे में पूछा इस दौरान मठियापार  निवासी चौकीदार किशुन यादव को सराहनीय कार्य करने पर तत्काल एक हजार रूपया ईनाम दिया। इसके बाद उन्होंने अंडरट्रेनिंग पुलिस कर्मियों से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली और उनकी ड्यूटी के दायित्वो के बारे में बताते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह को विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती माल के निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही छोटे मामलों को भी गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया और अपराध नियंत्रण को लेकर रात्रि गश्त में कोई कोताही नहीं बरती जाये जिसके लिए दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर पीआरओ प्रदीप सिंह, बाघनगर चौकी प्रभारी मनोज पटेल,पचपोखरी चौकी प्रभारी चन्द्रभान तिवारी,एसआई चन्द्रभान सिंह, एसआई महफूज अहमद, का.कामेश्वर सिंह, का. कामेश्वर यादव आदि समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।





और नया पुराने