मृतक का मोबाइल व आलाकत्ल डंडा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्रांतर्गत त्रिभुवन पुत्र बेंचु उम्र करीब 30 वर्ष निवासी जमीरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर का शव ग्राम जमीरा के बाहर गेंहु के खेत मे संदिग्ध अवस्था मे पाया गया था, जिसके संबंध मे थाना महुली पर मु0अ0सं0 42/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना महुली प्रदीप कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना महुली को टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक महुली के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 17-03-2020 को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जमीरा के पास से घटना मे संलिप्त अभियुक्त छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा पुत्र स्व0 रामलौट निवासी जमीरा थाना महुली को मृतक त्रिभुवन की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद डंडा को घटनास्थल के पास नहर पटरी पर स्थित झाड़ के पास से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि दिनांक 11.02.2020 को सायं 06.30 बजे अपने घर से अपनी साइकिल से जमिरा गांव के पश्चिम स्थित नहर की पुलिया पर आया, जहां पर पहले से गांव का त्रिभुवन बैठा था तथा वहीं से उसके साथ मुखलिसपुर शराब अपने ही साइकिल से शराब पीने चला गया। वापस आते समय रास्ते मे बातचीत के मध्य त्रिभुवन अत्यधित नशे मे होने के कारण विवाद करने लगा तथा साइकिल से उतरकर साइकिल से गिरा दिया फिर हाथापाई हो गयी । अभियुक्त पहले से ही अपने साइकिल मे एक डंडा बांध रखा था । जब वह ज्यादा मारपीट वे गालीगलौज कर परेशान करने लगा तो गुस्से मे आकर अभियुक्त ने साइकिल मे बंधे डंडे से त्रिभुवन के सिर व शरीर पर कई बार वार किया, जिससे वह वहीं पर गिर गया व मौके पर ही मृत्यु हो गयी, फिर त्रिभुवन के शव को गेंहुं के खेत मे मेढ़ के किनारे लिटा दिया, व डंडे को पास मे स्थित झाड़ मे छिपा दिया तथा अपनी साइकिल लेकर वहां से भाग गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल