डीएम व एसपी ने हाटस्पॉट स्थल मगहर का निरीक्षण कर सीमाओं को सील कराया

- युवक की दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन सेंटर भेजा गया

- हॉट स्पॉट एरिया में घर-घर पहुंचाई जाएंगी आवश्यक वस्तुएं


(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। जिले की मगहर नगर पंचायत स्थित अधियारी बाग मोहल्ले का 30 वर्षीय युवक 27 मार्च को देवबंद से लौटा था युवक की पहली जाँच नेगेटिव पाई गई थी और युवक की जब दूसरी जांच कराई गई तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल युवक को बस्ती जिले के मुन्डेरवा मे आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया और पूरे मोहल्ले को सील कर हाटस्पाट स्थल घोषित कर दिया गया वहीं युवक के संपर्क में आए 30 अन्य व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।


जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक  ब्रजेश सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों के  साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे कस्बे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया  गया तथा संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कराने की कार्यवाही की गयी। दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाली फल, सब्जी दूध तथा राशन आदि आवश्यक वस्तुओ को घर-घर तक पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है। कस्बे में मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार अन्य कार्यवाहियां की जा रही हैं।  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हाटस्पाट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक एहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


और नया पुराने