हॉट स्पाट एरिया में की जा रही है समस्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

बस्ती। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सील किये गये क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में आम जनमानस को आवश्यक वस्तुओं की तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत चिन्हित राशन कार्डधारको को खाद्यान्न भी डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। रमजान पर्व के अन्तर्गत हॉटस्पाट क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती अन्य मोहल्लों में भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से कराये जाने हेतु अधिग्रहित वाहनों के साथ निम्नवत् कार्मिकों की तैनाती मोहल्लावार की गयी हैः-
तुरकहिया- संतोष कुमार, सुभाषचन्द
मिल्लतनगर- सतीश कुमार, सोनू
परसा जाफर, जमोहरा एवं गिदही खुर्द- उप जिलाधिकारी द्वारा नामित लेखपाल
चिकवा टोला, अंजुमन मस्जिद, दक्षिण दरवाजा, इटैलिया- उप जिलाधिकारी द्वारा नामित लेखपाल
दरिया खॉ (दारूलउलूम) गड़गोड़िया- रज्जब
वाहनो के माध्यम से हॉट स्पाट क्षेत्रो में समस्त आवश्यक सामानो की बिक्री सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए प्रातः 10 बजे से दोपहर 02ः00 बजे के मध्य करायी जा रही है। उक्त जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


और नया पुराने