राघवेंद्र प्रताप सिंह को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग- अज्जू हिंदुस्तानी बस्ती / सिद्धार्थनगर। बस्ती के हियुवा प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने विधायक राघवेंद्र प्रताप सिह को "कोरोना महायोद्धा" सम्मान से सम्मानित किया। अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि विधायक राघवेंद्र प्रताप सिह पहले लॉक डाउन से लेकर अब तक बिना रुके बिना थके गरीबों, जरुरतमंदो की सेवा में दिन रात एक किये हुए है। इसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिह निरंतर लोगों की मदद कर रहे हैं। अज्जू हिंदुस्तानी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे अगर कोरोना काल मे जन- जन तक कोई पहुंचा है तो वो हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं इसलिए इनका सम्मान किया जाना चाहिए।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल