सदर विधायक ने भीमराव अंबेडकर प्रवेश द्वार का  किया शिलान्यास, सुकरौली गांव में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए गरीबों में वितरित किया खाद्यान्न सामग्री

(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने  मंगलवार को ब्लॉक सुकरौली स्थित भीम ज्योति बुद्ध विहार परिसर में भीमराव अंबेडकर प्रवेश द्वार का शिलान्यास कर आधारशिला रखी। तत्पश्चात सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद की पहल पर कोरोना काल और देशव्यापी लाकडाउन को देखते हुए सदर विधायक ने खाद्यान्न सामग्री का 500 किट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गरीब व असहायों में वितरित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है इस विकट समय में गरीबों के बीच भोजन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को लाकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार कोरोना के खिलाफ मुस्तैदी से लड़ाई लड़ रही है और गरीबों का भी खासा ध्यान रखते हुए सभी को पर्याप्त अनाज भी मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील हैं। ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि त्रासदी आपदा और लाकडाउन को देखते  क्षेत्र सुकरौली ,दशावां, अगया, छाता व पस्तोरवा आदि गांव के लोगो में राशन सामग्री किट बांटी गयी उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान किसी भी क्षेत्रवासी को कोई भी समस्या हो बेझिझक मुझसे बात करे हर संभव मदद की जाये उन्होंने सभी से लाकडाउन और सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद सदर विधायक ने सेमरियावां जूनियर हाई स्कूल पर शपथ पत्र बनवाने पहुंच रहे प्रवासियों का कुशल क्षेम जाना और लोगो को सामाजिक दूरी का पालन कराया। इस दौरान काफी संख्या में पहुंच रहे प्रवासियों की लाइन देखकर उन्होंने तहसीलदार शाशंक शेखर राय से टेलीफोन पर वार्तालाप कर और तीन स्टाफ की तैनाती के लिए आदेश दिया। इसके बाद वह सेमरियावां ब्लॉक में पहुंचे जहाँ उन्होंने ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के द्वारा कराये जा रहे कायाकल्प कार्य और परिसर में हरियाली देखकर प्रमुख के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश यादव,  पूर्व मंडल अध्यक्ष काटें गजेंद्र पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, गोविंद कुमार, इरफान अहमद, मुस्ताक अहमद, विकास चौधरी,अबूजर चौधरी, सुहेल अहमद, वीरेंद्र कुमार,  रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने