बस्ती में अब रोस्टर के अनुसार खुलेंगी दुकानें

बस्ती। बस्ती में जिलाधिकारी ने दुकानों के खोलने का रोस्टर जारी किया है। जिले में कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रोस्टर जारी किया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि अब रोस्टर के अनुसार  मार्केट खोले जायेंगे। इसके अलावा लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। रोस्टर इस प्रकार से है - ( रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार -गारमेंटस, कपड़े, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, बर्तन, स्टेशनरी , पुस्तक की दुकानें)। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार - इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, मोबाइल शॉप, पेंट एवं सेनेटरी, साईकिल, चश्मा, जूता, ऑटोमोबाइल, टायर-ट्यूब, फर्नीचर, बैग की दुकानें खुलेंगी)।  सभी दुकानें प्रातः 7 बजे से साय 7 बजे तक खुलेेंगी। इसके अलावा  केमिस्ट शॉप, किराना, ब्रेड - दूध की दुकान, पीडीएस शॉप, प्रिंटिंग प्रेस, ड्राई क्लीनर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कृषि यंत्रो के उपकरण, खाद- बीज, पशु आहार, साइकिल-मोटर साइकिल मरम्मत  की  दुकानें, टेलर, पलम्बर की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी।  इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल, स्कूल, जिम, मीट की दुकान, सैलून, पान मसाला, चाय की दुकान, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।


और नया पुराने