बस्ती। बस्ती में एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें विभिन्न स्थानो पर क़वारनटाइन कराया गया था। इस प्रकार जनपद में अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 104 हो गई है। उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों के ट्रेन व अन्य माध्यमों से आने का सिलसिला जारी है। जिससे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर थे जिन्हें विभिन्न स्थानों पर क़वारन्टीन कराया गया था और जांच के लिये सैम्पल भेजा गया था। सभी प्रभावित मरीजों को मुंडेरवा और रुधौली में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 104 हो गई है जिसमें से 2 की मृत्यु हो गई है और 28 ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब कुल एक्टिव केस 74 हैं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल