बस्ती में दो युवकों की जाँच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की मृत्यु

बस्ती। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र में मुंबई से ट्रक से आये एक युवक की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल लेकर जांच के भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आयी। रिपोर्ट आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। एसडीएम नीरज पटेल ने बताया कि मृतक के सम्पर्क में आने वाले लोगों को क़वारंटीन किया गया है। सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जा रहा है। वही दूसरी ओर कैली अस्पताल में भर्ती दुबौलिया के एक युवक की  जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आई है जो पिछले दिनों महाराष्ट्र से आया था।  इस तरह बस्ती में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है जिसमें दो की मृत्यु हो गई है, 28 ठीक होकर घर चले गए हैं। जिससे अब कोरोना के एक्टिव केस 24 है। 



और नया पुराने