डीएम व एसपी ने बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरो की सुरक्षा व ट्रांजिट कैम्प की व्यवस्था का किया निरीक्षण

(जीतेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरो की सुरक्षा व ट्रांजिट कैम्प की जानकारी ली। अधिकारियों ने मेंहदावल बाईपास पर विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों (उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों) को लेकर आने वाले ट्रकों के बारे में जानकारी लेते हुए  प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षा व ट्रांजिट कैम्प, जिला जेल तक पहुँचाने हेतु आवागमन हेतु किये गए प्रबंध, पुलिस बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था हेतु किये गए  पुलिस प्रबंध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा नवीन सब्जी मंडी, ख़लीलाबाद का निरीक्षण किया गया व  नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व समस्त व्यापारियों व खरीददारों को मास्क लगाने हेतु  संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 

और नया पुराने