युवाओं की टीम राहगीरों को करा रही जलपान-भोजन 

प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वो अपने स्तर से कुछ भी सहायता करने का प्रयास करें क्योंकि  यही समय है जब इस विपदा की घड़ी में हम अपने देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते है, यही सच्चा  देश प्रेम होगा- सुधीर श्रीवास्तव

(जितेंद्र पाठक) संत कबीरनगर। देश मे कॅरोना वायरस के वजय से लाकडाउन है, इसकी वजह से भारी संख्या में लोग अपने गंतव्य की ओर चल निकले है, कोई महाराष्ट्र तो कोई दिल्ली या अन्य राज्यों से आ रहे है। कड़ी धूप में पैदल चल रहे या किसी प्रकार कोई अस्थाई वाहन से सहायता लेकर आने वालों का तांता लगा हुआ है। जनपद के रैना पेपर मिल के निकट कुछ जोशीले  युवाओं का एक टीम है जो बीते कई दिनों से लगातार ऐसे राहगीरों को जलपान - भोजन-पानी प्रदान करने में लगे है।

युवा टीम के मुख्य सदस्य सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में ये सारा सेवा भाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में सुधीर ने बताया कि हम लोग का घर नेंशनल हाईवे 28 के निकट ही है और हम सब रोज ही देख रहे थे कि लाकडाउन के  वजह से कितने ही पुरुष महिला बुजुर्ग बच्चे अपने घर की ओर जा रहे है , जिनके पास न खाने की कोई व्यवस्था थी न पीने की कोई व्यवस्था थी ऐसे में हम कुछ युवाओं ने मिल कर अपने स्तर से ये योजना बनाई की राहगीरों को कम से कम जलपान भोजन की व्यवस्था करवा दिया जाए, जिससे इस संकट की घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल जाये। सुधीर बताते है कि प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वो अपने स्तर से जो कुछ भी सहायता करने का प्रयास करें क्यो की यही समय है जब इस विपदा की घड़ी में हम अपने देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते है, यही सच्चा  देश प्रेम होगा। इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से संत यादव , आत्म प्रसाद , दिनेश यादव, संजय यादव, सुधीर श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, नीरज, रविन्द्र,रत्न, बालकेश सहित भैसहिया  गाँव के लोगो विशेष सहयोग और भूमिका है।

और नया पुराने