बस्ती । जनपद में गलाघोंटू बीमारी से बचाव के लिये पशुओं में एच.एस. टीकाकरण कराया जा रहा है। 13 मई तक 2005 पशुओं में यह टीकाकरण कराया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 12 मई से शुरू हुआ है, जो 30 जून तक चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व पशुओं में गलाघोंटू जैसी बीमारी से बचाव के लिये यह टीकाकरण महत्वपूर्ण होता है। इसके लिये सभी पशु चिकित्साधिकारियों तथा पशुधन प्रसार अधिकारियों को रोस्टर बनाकर जिले के सभी पशुओं का टीकाकरण कराने के लिये निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील किया है कि बीमारी से बचाव के लिये वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करायें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल