प्रदेश के विभिन्न विभागों में युवा रोजगार उद्यमिता के अनेक योजनाएं संचालित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान
बस्ती। जिला स्तरीय सीएम युवा क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका द्वारा किया गया। उक्त बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के सम्बन्ध में पी0के0 श्रीवास्तव जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश के विभिन्न विभागों में युवा रोजगार उद्यमिता के अनेक योजनाएं संचालित हो रही है। जिसके अन्तर्गत ब्याज मुक्त ऋण व सब्सिडी आदि वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। जिनमें कौशल आधारित प्लेसमेन्ट के साथ साथ उद्यम आधारित स्वावलम्बन तक युवाओं को पहुंचाने के अनेक अवसर उपलब्ध है। इन योजनाओं के उद्देश्य की प्राप्ति को और अधिक गतिमान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को एक छतरी के नीचे एकीकृत व समन्वित रूप से क्रियान्वित करना है।
युवा हब के माध्यम से युवाओं को रोजगार से स्वावलम्बन
      उन्होंने बताया कि यह अभियान कन्वर्जेन्स बेस्ड इम्लीमेन्टेशन मॉडल को अपनाते हुए उपलब्ध वित्तीय व भौतिक संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग की अवधारणा पर आधारित है। इस अभियान के माध्यम से जनपद के कुशल युवाओं को आजीविका उपार्जन के लिए प्राप्त अवसरों को बेहतर उपयोग कराकर उन्हे रोजगार से स्वावलम्बन तक पहुंचाया जायेगा। इस अभियान का क्रियान्वयन युवा हब के माध्यम से किया जायेगा जिसका उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्व उद्यम स्थापित करने में आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करना है तथा स्व उद्यम स्थापित होने के एक वर्ष तक ट्रैकिंग व हैण्ड होल्डिंग की व्यवस्था करना है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश में 30 हजार स्वरोजगार परक इकाइयों का लक्ष्य
      उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020.21 में प्रदेश में 30 हजार स्वरोजगार परक इकाइयों का लक्ष्य है। जिसके माध्यम से औसतन तीन प्रति इकाई की दर से एक लाख युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु 18 से 35 आयु वर्ग के युवक/युवतियां जो जनपद में मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्था व कौशल विकास मिशन द्वारा प्रमाण पत्र धारक है तथा स्व उद्यम स्थापित करने के इच्छुक है। स्वयं अथवा अधिकतम् सात के समूह में आवेदन के पात्र होंगे तथा जिला स्तरीय सीएम युवा क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति की मुख्य भूमिका स्थानीय उद्योगो के उद्यम अवसरों को चिन्हित कर उसके अनुरूप समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर मांग तैयार करना। मांग के अनुरूप सम्बन्धित विभागों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा लक्ष्य निर्धारित करना। इसके अतिरिक्त इच्छुक युवाओं के आवेदन पत्रों पर प्रोजेक्ट तैयार कर ऋण उपलब्ध कराना। तत्पश्चात समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपने विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं व प्रशिक्षण के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सभी विभागीय प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिया कि उनके द्वारा गत वर्ष दी गई प्रशिक्षण की सूची ट्रेडवार व कोर्सवार विवरण तैयार कर शीघ्र.अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाय। 


और नया पुराने