बस्ती। जिले के मोहल्ला तुर्कहिया,ग्राम परसा ज़फ़र, ग्राम जमोहारा के तीन नियंत्रण क्षेत्र (हॉट स्पॉट) ग्रीन जोन में परिवर्तित हो गए है। यद्यपि लिस्ट में बस्ती जिला अभी भी ऑरेंज ज़ोन में है। चूकिं इन क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं पाया गया है। इन क्षेत्रों से लिए गए रैंडम नमूनो की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसलिये बैरिकेडिंग और पुलिस ड्यूटी को हटाया जा रहा है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अब इन क्षेत्रों के लोग अपने घरों और अपने मोहल्लो से गाँव के बाहर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के दौरान आवश्यक कार्य के लिए जा सकते है। इस दौरान सामाजिक भेद मानदंड, फेस कवर और सेनिटेशन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जनता द्वारा दिखाए गए दृढ़ता के लिए तुर्कहिया, परसा ज़फर, जमोहरा के लोगों को बधाई दिया है।
अब तक के आँकड़े-
बस्ती में अब तक कुल कोरोना मामले: 48 (इसमें 1 की मौत और 22 स्वस्थ होकर घर जा चुके है)
कुल सक्रिय कोरोना मामले: 25 (ये सभी बाहर से आये श्रमिक हैं) 
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल