(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। लॉक डाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान भी बंद है, ऐसे में अभिभावकों के सामने बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी फीस भी चिंता का विषय है। ऐसे मुश्किल हालात में अपने संस्थान के हज़ारों बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने वाले यूपी के संतकबीरनगर जिले के नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी ने एक मिशाल पेश करते हुए एकेडमी में पढ़ने वाले सभी बच्चों की फीस तीन महीने की माफ कर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।
नाथनगर में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनके अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने एक मिशाल पेश की है। अपने एकेडमी में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य की चिंता के साथ ही साथ अभिभावकों की चिंता कर उन्हें बड़ी राहत देते हुए एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने तीन महीने की फीस और वाहन शुल्क को माफ करते हुए अन्य स्कूलों के सामने एक मिशाल पेश की है। एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी और डिप्टी डायरेक्टर मनोज पाण्डेय ने बताया कि ऐसी संकट की घड़ी में ऑनलाइन शिक्षा अनवरत चलती रहेगी साथ ही बच्चो की तीन महीने की फीस माफ करते हुए यह प्रयास किया गया है कि अभिभावकों पर लाकडाउन के दौरान किसी किस्म का बोझ ना डाला जाए, उन्हें राहत दी जाए इसलिए यह फैसला लिया गया। एकेडमी में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू की गई जिसके लिए एकेडमी प्रबंधन ने 9792997760,9839643008,9453621774,9617966567,9721474495 मोबाइल नम्बरो को हेल्पलाइन नं0 के रूप में अभिभावकों को प्रदान किये हैं जिसपर कॉल कर अभिभावक घर बैठे ही अपने पाल्यों का दाखिला एकेडमी में करवा सकते हैं।
राकेश चतुर्वेदी, एमडी
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल