लखनऊ एयरपोर्ट पर 'वंदे भारत मिशन' के तहत 21 मई से आयेंगी कई उड़ानें

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 'वंदे भारत मिशन' के तहत 21 मई से विदेशों से कई उड़ानें आना शुरू हो जायेंगी। यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) नई गाइडलाइन को अंतिम रूप दे रहा है। 

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों से प्रवासी भारतीयों को लेकर कई उड़ाने आ रही हैं। इसलिए लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सुरक्षित सफर और कोरोना के संक्रमण से बचाव की तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही हैं।

एयरपोर्ट प्राधिकरण की सूचना के बाद कभी भी घरेलू विमान सेवाओं का संचालन करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से पहले यात्रियों के बोर्डिंग पास पर स्टाम्प एविएशन सुरक्षा के कर्मचारी लगायेंगे। यात्रियों के बोर्डिंग पास और उनके पहचान पत्र को उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी से डिजिटल रिकार्ड किया जायेगा। सीसीटीवी की रिकार्डिंग 30 दिनों तक सुरक्षित रखी जायेगी। इसके लिए विमानन कम्पनियां जल्द ही मॉनिटरिंग सिस्टम बनायेंगी। 

वहीं एयरपोर्ट पर कारों से छोड़ने आने वाले लोगों को टर्मिनल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। एक समय में एयरपोर्ट के अन्दर तय यात्री ही प्रवेश करेंगे। इसके लिए टोकन सिस्टम लागू करने पर विचार चल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कोई भी यात्री किसी को न छुये, इसके लिए ऑटोमैटिक लगेज सिस्टम और ई बोर्डिंग पास के अधिक इस्तेमाल की तैयारी की जा रही है।

और नया पुराने