सदर विधायक जय चौबे ने हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासी मजदूरोंं को वितरित की राहत सामग्री


(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। दिल्ली, मुंबई व गुजरात सहित देश के कोने -कोने से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। इन प्रवासी मजदूरों के जनपद में पहुचने पर सदर विधायक जय चौबे लॉक डॉउन भर जिले के गरीबो के बीच पहुंच कर लोगो की मदद कर रहे थे वहीं अब प्रवासी मजदूरों के लिए भी संकटमोचन साबित हो रहे है। कल सदर विधायक ने कांटे में प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री वितरित की थी वहीं हाइवे के पास के पास बंगला ताल पहुंच कर हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधायक जय चौबे ने प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री बांटी। तपती हुई धूप में राहत सामग्री पाकर जहा प्रवासी मजदूरों ने राहत की सास ली वहीं लोगों ने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिले में किसी भी प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत नही होने पाएगी निरंतर उनकी टीम लोगो को राहत सामग्री पहुंचाती रहेगी। इस दौरान सतविंदर पाल जज्जी, सूरज प्रजापति, जय कुमार ठाकुर, राजेश गुप्ता, अजीत सिंह, सैंकी सिंह, कन्हैया वर्मा, रातिन्दर सिंह, आकाश मद्धेशिया ,संतोष शर्मा, पंकज, दीपक ठाकुर, ऋषभ शर्मा, अमित संदीप आदि लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने