बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बरगदवा के चिकित्सकों के हिस्से में एक और उपलब्धि आयी है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोतवाली बस्ती क्षेत्र डिडौआ के निवासी प्रकाश चन्द्र चौधरी की पत्नी श्रीमती शुभावाती वर्मा के पित्त की थैली मे पथरी थी और बच्चेदानी बार-बार बाहर आ जाती थी। वह दोनों ऑपरेशन एक साथ कराना चाहती थी जिसके वजह से उसको कई जगह भटकना पढ़ा क्योकि इस तरह का ऑपरेशन लखनऊ, दिल्ली जैसे बड़े शहरों मे ही संभव है ।
श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डा.अमित नायक, वरिष्ठ अनेस्थेटिक डा.असरार अहमद व उनकी टीम ने इसे चुनौती के रूप में लिया और एक साथ दोनों ऑपरेशन पित्त की थैली मे पथरी और बच्चेदानी को बाहर सफलता पूर्वक किया। यह तभी संभव हो पाया क्योकि श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल मे बड़े शहरों जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधा उपलव्ध है। हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी कहा कि वे इसी तरह इस हॉस्पिटल को दिन प्रतिदिन नये नये आधुनिक उपकरण की सुविधा उपलव्ध कराते रहेंगे जिससे मरीजो को इलाज के लिए बड़े शहर जाने की जरूरत न पड़े और गंभीर से गंभीर बीमारियो का इलाज व ऑपरेशन यहा संभव हो सके।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल