जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले मे दक्षिणांचल के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने मंगलवार को आयोजित 'स्पीच कंपटीशन' मे अपने आत्मविश्वास, ओजपूर्ण और भावयुक्त अभिव्यक्ति से मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। कोरोना विषय पर आयोजित स्पीच कंपटीशन मे छात्र छात्राओं के शानदार उद्बोधन के बाद कांटे की टक्कर मे ब्लू हाउस ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
ग्रामीण अंचल के इन नौनिहालों ने जिस प्रोफेशनल अंदाज मे अपनी प्रस्तुति दिया उससे उनके उच्च शैक्षणिक स्तर और शिक्षक शिक्षिकाओं के अध्यापन की ऐतिहासिक गुणवत्ता का उदाहरण नजर आया। कोरोना की उत्पत्ति, फैलाव, उसके प्रभाव और कोरोना से सुरक्षा तक का प्रतिभागियों ने सजीव चित्रण किया। विजेता बने ब्लू हाउस की लीडर राखी द्विवेदी ने शायराना अंदाज मे जहां अपनी टीम का परफार्मेंस पेश किया वहीं रूबी यादव, स्नेहा गुप्ता, रोशनी यादव और सृष्टि वर्मा ने यजुर्वेद के उपबन्धों से शुरू हुए अपने संबोधन को अशोक के स्तंभ तक पहुंचा दिया। पूरे संबोधन के दौरान समूचा हाल तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा।
कुछ इसी अंदाज मे दूसरे स्थान पर रहे येलो हाऊस की अंकिता यादव, श्रद्धा कान्दू, तनु ओझा, शुभ्रा और विजय लक्ष्मी ने भावपूर्ण अंदाज मे अपनी प्रस्तुति दिया। तीसरे स्थान पर ग्रीन हाऊस के लीडर सुधांशु यादव के नेतृत्व मे अर्पिता दूबे, सूरज गुप्ता, सुषमा यादव और कविता ने अपनी प्रस्तुतियों पर तालियां बटोरी। रेड हाऊस की शिवांगी श्रीवास्तव और टीम ने भी अपने संबोधन से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार राशि प्रदान किया।
डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इन प्रतिभाओं ने अपनी ऐतिहासिक प्रस्तुतियों से बेहद प्रभावित किया है। इनके प्रदर्शन मे बच्चों के परिश्रम और शिक्षक शिक्षिकाओं की शानदार निष्ठा झलक रही है। डा चतुर्वेदी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को अपना शत प्रतिशत योगदान देने की सलाह दिया। सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल