समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया राजन महिला डिग्री कॉलेज पर कंबल वितरित, नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं

बस्ती। बुधवार को सुबह सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप नारायण चतुर्वेदी ने अपने निवास स्थान संत कबीर नगर से बस्ती पहुंचकर पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के साफ-सफाई का जायजा लिया एवं कंबल वितरित किया। डॉ0 उदय ने महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारियों को अंग वस्त्र भेंट कर नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दिया।उन्होंने महा विद्यालय के समस्त स्टाफ को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराते हुए महाविद्यालय का नियमित संचालन करने के निर्देश दिया।
स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व पर भाईचारे को बनाए रखने पर बल दिया जिससे हमारे देश को नई ऊंचाई मिले। इस मौके पर प्राचार्य संजीव पांडे, रामस्वरूप यादव, मोनिका, वैभव श्रीवास्तव, राजेंद्र गौड़, प्रमोद तिवारी पिंटू , मुरली , सत्य प्रकाश पांडे , सुनील मोदनवाल, अनादि नाथ पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने