वृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन, 2 हजार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार

 बस्ती । वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेवा योजन कार्यालय परिसर में किया गया।  मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए उनको प्रशिक्षित करने के साथ-साथ रोजगार मेला भी आयोजित कर रही है। आज के रोजगार मेले में निजी कम्पनियों द्वारा लगभग 2 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेंगा। इस अवसर पर उन्होने नरेन्द्र कुमार, संगीता कुमारी, धीरज कुमार, कुशुम, शुभम शर्मा, कल्पना, रजनीश, कंचन भारती, मनीषा, सुमन भारती सेविका को कम्पनियों द्वारा दिया गया आफर लेटर वितरित किया गया। उन्होने भारत सरकार के कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि अभियान चलाकर गरीब एवं वंचित लोगों का बैंको में जनधन खाता खुलवाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया, ताकि उनके जीवनस्तर में सुधार हो सके।
उन्होने बताया कि सांसद बनने के बाद उन्होने बस्ती में मेडिकल कालेज की स्थापना कराया। 600 लोगों को बैठने की क्षमता वाले भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पेक्षागृह का निर्माण कराया। बस्ती, टांडा लुम्बिनी मार्ग के निर्माण होने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिली। उन्होने प्रयागराज एवं बनारस के लिए बस्ती से टेªनों का संचालन करवाया। उन्होने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दिया तथा राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने सभी का स्वागत करने हुए बताया कि 13 कम्पनियों द्वारा लगभग 02 हजार युवाओं को रोजगार रोजगार मेंले में दिया जायेंगा। उन्होने विवेकानन्द का उल्लेख करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति होने तक प्रयास करने का संकल्प ले। उन्होने बताया कि निकट भविष्य में पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पुरूषोत्तम मिश्रा, प्रधानाचार्य आईटीआई पीके श्रीवास्तव, कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक निदेशक सेवा योजन टीडी वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


और नया पुराने