एपीएन पीजी कालेज डुमरी मे शुरू हुआ बीएड का नया सत्र
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। एपीएन पीजी कालेज डुमरी का सभागार मंगलवार को बीएड के नये छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं के शैक्षणिक संकल्प का साक्षी बना। सीनियर छात्राध्यापको और छात्राध्यापिकाओं ने अपने नये साथियों का हौसला बढ़ाने और उन्हें एक बेहतर शैक्षणिक कैंपस का अहसास दिलाने के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था।
समारोह के मुख्य अतिथि जीपीएस पीजी कालेज खलीलाबाद के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 गिरिजेश पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन मे डॉण् पाण्डेय ने कहा कि नई शैक्षणिक प्रतिभाओं के सामने दोहरी चुनौती है। खुद को शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से पारंगत करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए संकल्पित होना होगा। कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे मे शिक्षा को संस्कारयुक्त बनाकर समाज के उत्थान के लिए खुद को प्रशिक्षित करिए।
एपीएन पीजी कालेज डुमरी के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 अनिल श्रीवास्तव ने बीएड सत्र के शुभारंभ पर नये छात्राध्यापको और छात्राध्यापिकाओं का बीएड परिवार मे सम्मिलित करते हुए उनका स्वागत किया। डॉ0 श्रीवास्तव ने कहा छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि शिक्षक उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शत प्रतिशत योगदान देंगे। यदि प्रशिक्षणार्थी अपना योगदान देंगे तो निश्चित ही एक ऐतिहासिक पौध तैयार होगी। इससे पहले छात्र छात्राओं ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्राचार्य विष्णु प्रकाश पाण्डेय, डा अरुण शुक्ला, डा अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, महेन्द्र धर द्विवेदी, शिवेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। एपीएन पीजी कालेज डुमरी का सभागार मंगलवार को बीएड के नये छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं के शैक्षणिक संकल्प का साक्षी बना। सीनियर छात्राध्यापको और छात्राध्यापिकाओं ने अपने नये साथियों का हौसला बढ़ाने और उन्हें एक बेहतर शैक्षणिक कैंपस का अहसास दिलाने के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था।
समारोह के मुख्य अतिथि जीपीएस पीजी कालेज खलीलाबाद के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 गिरिजेश पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन मे डॉण् पाण्डेय ने कहा कि नई शैक्षणिक प्रतिभाओं के सामने दोहरी चुनौती है। खुद को शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से पारंगत करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए संकल्पित होना होगा। कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे मे शिक्षा को संस्कारयुक्त बनाकर समाज के उत्थान के लिए खुद को प्रशिक्षित करिए।
एपीएन पीजी कालेज डुमरी के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 अनिल श्रीवास्तव ने बीएड सत्र के शुभारंभ पर नये छात्राध्यापको और छात्राध्यापिकाओं का बीएड परिवार मे सम्मिलित करते हुए उनका स्वागत किया। डॉ0 श्रीवास्तव ने कहा छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि शिक्षक उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शत प्रतिशत योगदान देंगे। यदि प्रशिक्षणार्थी अपना योगदान देंगे तो निश्चित ही एक ऐतिहासिक पौध तैयार होगी। इससे पहले छात्र छात्राओं ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्राचार्य विष्णु प्रकाश पाण्डेय, डा अरुण शुक्ला, डा अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, महेन्द्र धर द्विवेदी, शिवेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल