जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। तामेश्वरनाथ धाम की ऐतिहासिक धरती पर मकर संक्रांति पर्व से नये और आध्यात्मिक पर्व का शुभारंभ हुआ। गोरखनाथ की सरजमीं पर लगने वाले खिचड़ी मेले की झलक अब शिव नगरी मे भी सुशोभित होगी। तामेश्वरनाथ के ग्राम प्रधान नरेन्द्र नाथ भारती और रामपुर के ग्राम प्रधान विवेकानन्द भारती के साथ ही मंदिर की पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को खिचड़ी मेले का आयोजन किया गया। सूर्या के एमडी एवं सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर पहले खिचड़ी मेले का शुभारंभ किया। बाबा राम बुझावन की स्मृति मे आयोजित हुए तामेश्वरनाथ धाम के खिचड़ी मेले की भी अपनी पौराणिक महत्ता है।
इससे पहले सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भोलेनाथ का जलाभिषेक और माथा टेकर पवित्र मिट्टी का आशीर्वाद हासिल किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा राम बुझावन इस मिट्टी के धरोहर रहे हैं, उनकी स्मृति मे आयोजित होने वाले इस खिचड़ी मेले को भविष्य मे और भव्य बनाया जाएगा। डा चतुर्वेदी ने बाबा तामेश्वरनाथ के मंदिर के गुम्बद को ऐतिहासिक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया। उन्होंने आयोजक मंडल से एक राय के साथ प्रस्ताव तैयार कराने को कहा। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि इस ऐतिहासिक पौराणिक स्थल से न सिर्फ उनकी और उनके परिवार की गहरी आस्था जुडी है बल्कि उनके पूर्वजों के साथ ही पूर्वांचल के जनमानस की भी निष्ठा जुडी है। तामेश्वरनाथ धाम मे शुरू हुए खिचड़ी समारोह से क्षेत्र और जिले के लोगों की धार्मिक भावनाओं को नई दिशा मिलेगी। मौजूद लोगों मे खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, चन्द्रभान भारती, यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, नितेश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, शंकर यादव, रामअशीष यादव, राजकुमार यादव, सुभाष तिवारी, मसलहूद्दीन, सुखई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल