देवेन्द्र धर
बांसी/सिद्धार्थनगर। विकास खंड बांसी के ग्राम पंचायत तिवारीपुर पूर्वी के दर्जनों ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत तिवारीपुर पूर्वी के वीरेंद्र पुत्र जोखन, गंगाराम, श्रीमती रुखसाना, उर्मिला, रविता, राधेश्याम, मुरारी, जानकी, बंदना, श्रीमती आराजी, कमलावती सहित दर्जनों लोगों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का नाम आवास की सूची में था लेकिन हम लोगों का पैसा नहीं मिला हम में से कुछ लोग अपना कच्चा मकान गिरा चुके हैं जिससे इस ठंड के मौसम में रहने के लिए काफी दिक्कत हो रही है।
इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि जितने भी आवास लाभार्थियों की सूची में नाम है उनका हाउस सैंशन हो गया है जब पैसा आयेगा तो उनके खाते में भेज दिया जायेगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल